जिप सदस्य ने इंट्री माफिया के खिलाफ खोला मोर्चा, डीएम-एसपी को सौंपा ज्ञापन

इंट्री माफियाओं और अवैध कारोबार में लिप्त माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग जोर पकड़ने लगा है

By AWADHESH KUMAR | December 11, 2025 7:00 PM

किशनगंज इंट्री माफियाओं और अवैध कारोबार में लिप्त माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग जोर पकड़ने लगा है. जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम विशाल राज और एसपी सागर कुमार को इंट्री माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एक मांगपत्र सौंपा. जिप सदस्य नासिक नदीर के द्वारा सौंपे गए आवेदन में कहा गया है कि जिले के गलगलिया टू अररिया एनएच 327 ई तथा किशनगंज टू दालकोला एनएच 327 एवं दालकोला टू बिपरी पटना (ग्वालपोखर थाना) उत्तर दिनाजपुर तथा किशनगंज जिला से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों एवं अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा इंट्री माफियाओं के द्वारा मवेशी, बालू, बेड मिसाली, कोयला, लड़कियों का अवैध तस्करी, मानव व्यापार, ब्राउन शुगर, स्मैक, गांजा, गोल्ड, सिल्वर, एवं कई अन्य पदार्थ का कुछ सफेद राजनेता के सहयोग से खुलेआम तस्करी किया जा रहा है जो कि गहन जांच का विषय है. आवेदन में मांग की गयी है कि उक्त बिन्दु के आलोक में असामाजिक तत्वों के विरूद्ध वर्ष 2019 से वर्ष 2025 तक का आय एवं संपत्ति की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. जिप सदस्य नासिक नदीर ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां तस्करी का कारोबार फल-फूल रहा है, जिससे सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पहले भी कोयला, सोना, मवेशी और नशीले पदार्थों की तस्करी के कई मामले सामने आ चुका है. हाल के महीनों में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाइयों में हेरोइन, ब्राउन शुगर, सोना और कोयले की बड़ी खेपें जब्त की गई है. इंट्री माफिया के जरिए ओवरलोड वाहनों और अवैध सामानों को चेकपोस्ट पार कराया जाता है. इससे न केवल राजस्व की हानि हो रही है, बल्कि नशीले पदार्थों और मानव तस्करी जैसी गंभीर समस्याएं भी बढ़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है