युवकों पर मारपीट का आरोप, सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज
अररिया जिले के पलासी निवासी पीकअप चालक ने कुछ युवकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रविवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है
किशनगंज अररिया जिले के पलासी निवासी पीकअप चालक ने कुछ युवकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रविवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीकअप चालक गुड्डू व खलासी राही शनिवार को धर्मपुर की ओर से पटना जा रहा था. तभी रास्ते में हलिम चौक के पास कुछ युवकों ने ट्रक चालक के साथ मारपीट की और 8500 रुपए नगदी व सोने का एक भरी चेन छीन लिया. ठउआपारा निवासी आजाद व बाहेदुर पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. घटना के बाद पीड़ित वाहन चालक ने किशनगंज में रह रहे अपने कुछ जान पहचान वालों को घटना की जानकारी दी. जान पहचान वाले चालक को लेकर वहां पहुंचे जहां नकदी तो लौटा दिया गया लेकिन सोने का चैन नहीं लौटाया गया. इसके बाद पीड़ित वाहन चालक न्याय की गुहार लगाने सदर थाना पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
