महानंदा नदी में युवक लापता, एसडीआरएफ कर रही तलाश

प्रखंड के कूट्टी पंचायत के बारहमसिया स्थित महानंदा नदी में एक युवक डूब गया. घटना रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है

By AWADHESH KUMAR | September 28, 2025 7:05 PM

कोचाधामन प्रखंड के कूट्टी पंचायत के बारहमसिया स्थित महानंदा नदी में एक युवक डूब गया. घटना रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है. घटना से परिवार में मातम पसरा है. एसडीआरएफ की टीम और गोताखोरों के द्वारा रविवार को दिन भर शव की तालाश की गई, लेकिन शव का पता नहीं मिल सका है. महानंदा नदी में डूबने वाले युवक की पहचान कूट्टी पंचायत के भवानीगंज निवासी सरजान आलम के पुत्र तौकीर आलम (26वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार तौकीर आलम अन्य लोगों के साथ महानंदा नदी तैर कर इस पार से उस पार जा रहा था कि तभी अचानक बीच नदी में डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही राजस्व अधिकारी कपिल कुमार सोनी, विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी, पूर्व विधायक मुजाहिद आलम समेत कई जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंचे थे. सीओ प्रभाष कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ और गोताखोरों के द्वारा रविवार शाम तक शव की तालाश की गई लेकिन शव बरामद नहीं हुआ है. सोमवार को पुनः एसडीआरएफ टीम इस कार्य में लगेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है