संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, भाइ बोला- हत्या हुई

किशनगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत का मामला प्रकाश में आया है

By AWADHESH KUMAR | November 28, 2025 9:53 PM

किशनगंज. किशनगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत का मामला प्रकाश में आया है. मृतक युवक की पहचान अशोक कुमार उम्र 40 साल पिता भगवान साह निवासी शालू चौक, पौआखाली के रूप में है. मृतक के भाई अजय कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम उसका दोस्त अकिल उनके घर आया था, जिसके बाद दोनों घर से साथ निकले थे. काफी देर बाद दूसरे व्यक्ति का फोन आया और बताया गया कि अशोक का मीर भिट्ठा के निकट. ऐक्सिडेंट हो गया है. जब परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे तो अशोक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. मृतक युवक के भाई ने बताया कि यह दुर्घटना नहीं है, यह हत्या है. मेरे भाई की हत्या की गयी है, इसकी जांच होनी चाहिए. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. सदर अस्पताल में परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल रहा. मृतक की पत्नी ने कहा कि वो अकील के साथ जाना नहीं चाहता था, लेकिन उसे दवाब डालकर बहादुरगंज ले जाया गया और उसके मौत की खबर उन्हें मिली. थाना अध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि दुर्घटना में अशोक की मौत हुई है, लेकिन तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है