पोठिया में ट्रेन से गिरकर ठाकुरगंज के युवक की दर्दनाक मौत
ट्रेन की चेन था फेल, आकाश के दोस्त ने खींचा तो नहीं मिली असफलता
ट्रेन की चेन था फेल, आकाश के दोस्त ने खींचा तो नहीं मिली असफलता पहाड़कट्टा एनएफ रेलवे के अलुवाबाड़ी रोड-सिलीगुड़ी रेलखंड पर पोठिया पियाकुड़ी अंडरपास ब्रिज के समीप शनिवार की रात लगभग आठ बजे ट्रेन संख्या-75705 राधिकापुर डीएमयू एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान ठाकुरगंज वार्ड संख्या-10 के निवासी अर्जुन साह के पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार आकाश कुमार सोनार अपने दोस्तों के साथ शनिवार को बंगाल के इस्लामपुर शहर गया था व लौटने के दौरान पोठिया चौक के आगे यह हादसा हुआ. ट्रेन से गिरने के बाद आकाश के दोस्तों ने ट्रेन की चैन खिंचकर ट्रेन रोकने का प्रयास किया लेकिन डब्बे की चेन फेल थी. जिसके बाद आकाश के दोस्तों ने परिजनों को घटना की सूचना दी. ठाकुरगंज में परिजनों को सूचना मिलने के करीब दो घंटे बाद आकाश के परिजन पोठिया चौक से सटे पियाकुड़ी अंडरपास ब्रिज के पास पहुंचे और आनन-फानन में युवक आकाश को अचेत अवस्था में स्वास्थ्य केंद्र पोठिया लाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद आकाश कुमार सोनार को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. रोते-बिलखते परिजन आकाश को ठाकुरगंज ले गए. ठाकुरगंज जीआरपी मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. ———————————————- बाक्स में जाम के दीवानों के लिए रेलमार्ग का सफर आसान पोठिया ठाकुरगंज. तैयबपुर व पोठिया के ज़ाम के दीवाने रेलमार्ग के सफर को सुखदायक समझते है. क्योंकि सड़क मार्ग पर पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर से लौटने के दौरान पोठिया के डोंगरा के समीप एवं उत्तरी छोर पर गलगलिया में उत्पाद विभाग की टीम वाहनों की सघन जांच प्रतिदिन करती है. पोठिया में प्रतिदिन उत्पाद विभाग के एएसआई आरके चौधरी एवं एएसआई मो इस्तिहाक आलम के द्वारा दलबल के साथ सभी वाहनों एवं शराबियों की जांच की जाती है. ऐसे में ट्रेन का सहारा लेकर अलुवाबाड़ी (इस्लामपुर) एवं गलगलिया, अधिकारी, बतासी, नक्सबाड़ी सहित बंगाल के शहरों से शराब का सेवन कर बिहार में बिना किसी जांच या रोकटोक के प्रवेश कर जाते है. सूत्रों की मानें तो आकाश कुमार भी बंगाल के इस्लामपुर से दोस्तों के साथ पार्टी कर रेलमार्ग से अपने घर ठाकुरगंज लौट रहा था. मामले में रेल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
