132.50 लीटर के साथ युवक गिरफ्तार

पहाड़कट्टा थाना की पुलिस ने मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 9:17 PM

किशनगंज.पहाड़कट्टा थाना की पुलिस ने मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया है. पुलिस ने एक ई-रिक्शा से 132.5 लीटर प्रतिबंधित विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के विभिन्न सड़क मार्ग पर मंगलवार को पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे इलाके में वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक ई-रिक्शा को रोक कर तलाशी ली गयी और शराब बरामद हुआ. गिरफ्तार कारोबारी शंकर सहनी पिता स्व नरेश सहनी साकिन दामलबाड़ी थाना पहाड़कट्टा का रहने वाला बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है