दिघलबैंक में खाटू श्याम महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

दिघलबैंक पुराना बाजार में आयोजित श्री श्री 108 श्री खाटू श्याम महायज्ञ सह मेला पूरे श्रद्धा व भक्ति के साथ अपने चरम पर है

By AWADHESH KUMAR | December 31, 2025 7:39 PM

दिघलबैंक दिघलबैंक पुराना बाजार में आयोजित श्री श्री 108 श्री खाटू श्याम महायज्ञ सह मेला पूरे श्रद्धा व भक्ति के साथ अपने चरम पर है. यज्ञ स्थल पर प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. आसपास के गांवों के साथ-साथ दूर-दराज क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में भक्त खाटू श्याम बाबा के दर्शन एवं यज्ञ में आहुति देने पहुंच रहे हैं. महायज्ञ के दौरान जदयू विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल भी मौजूद थे. विधायक ने उपस्थित श्रद्धालुओं और स्थानीय जनता का अभिवादन करते हुए सभी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज में आपसी भाईचारा, सद्भाव और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं. वहीं यज्ञ स्थल पर भव्य मेला भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मेले में खेल-खिलौने, घरेलू सामग्री, खाने-पीने की दुकानें तथा बच्चों और युवाओं के मनोरंजन के लिए झूले सहित कई आकर्षक साधन लगाए गए हैं. मेला देखने के लिए लोगों की खासी भीड़ उमड़ रही है, जिससे पूरा इलाका उत्सवमय वातावरण में रंगा हुआ है. आयोजन को लेकर दिघलबैंक के समस्त ग्रामवासी पूरे उत्साह के साथ सहयोग कर रहे हैं. यज्ञ समिति के सदस्यों के अनुसार श्रद्धालुओं की आस्था और ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से यह महायज्ञ क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक एकता का अनुपम उदाहरण बन गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है