महिलाओं ने कुर्लीकोट थाने का किया घेराव, नारेबाजी
चूरली पंचायत की सैकड़ों महिलाओं ने सूखे नशे के खिलाफ बुधवार को कुर्लीकोट थाना का घेराव किया व जमकर नारेबाजी की
सूखे नशे से युवक की मौत, कारोबारियों पर कार्रवाई की मांग विधायक ने पुलिस को कार्रवाई करने का दिया निर्देश युवाओं से सूखे नशे की लत से दूर रहने की विधायक ने की अपील गलगलिया चूरली पंचायत की सैकड़ों महिलाओं ने सूखे नशे के खिलाफ बुधवार को कुर्लीकोट थाना का घेराव किया व जमकर नारेबाजी की. बुधवार कोथाना क्षेत्र में बिक रहे ब्राउन शुगर व अन्य मादक पदार्थ के सेवन के कारण स्थानीय एक युवक की जान चली गई. जिस कारण गुस्साये लोगों ने आक्रोशित होकर थाने का घेराव किया. बीच- बचाव में जदयू विधायक गोपाल अग्रवाल ने सभी महिलाओं को समझा- बुझाकर शांत कराया और पुलिस प्रशासन से अवैध कारोबारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही. विधायक श्री अग्रवाल ने कहा कि युवाओं को नशे की लत लगाकर बिना हथियार के सीमावर्ती इस चिकेन नेक इलाके को बर्बाद करने की जुगत में लगे है. बताते चले कि सूखे नशे के आदी हो चुके एक युवक ने जहर खाकर अपने जीवन की आहुति देकर परिजन सहित पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है. मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के चुरली पंचायत अंतर्गत लोधाबारी गांव के एक 25 वर्षीय युवक ने खुदखुशी कर लिया. वह सूखे नशे के दलदल में इस कदर फंस गया था कि खुद के घरवालों का विरोध न झेल कर अपनी इहलीला ही समाप्त कर लिया. जिसे लेकर बुधवार को नशे के बढ़ते कारोबार के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. नशा तस्करों के विरोध में बड़ी संख्या में ग्रामीण, विशेषकर महिलाएं एकजुट होकर सामने आईं. मृतक अपने माता – पिता का बड़ा बेटा था और उसने अपने पीछे पत्नी व छः माह के पुत्र को छोड़ गया है. मृतक की मां अनीता देवी ने विधायक से रोते – बिलखते हुए कहा कि मेरा तो दो बेटा में एक बेटा मर गया पर समाज में किसी का भी इस नशे के कारण और कोई बेटा न मरे, ऐसा कोई ठोस कदम उठाइए. विधायक ने पुलिस को नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा. युवाओं और आम लोगों से कहा कि ईश्वर के लिए, अपने परिवार और समाज के लिए नशे से दूर रहें.स्वस्थ युवा ही स्वस्थ परिवार, समाज और राष्ट्र की नींव होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
