शहर में बाइक चोरों के आतंक से परेशान हैं लोग

शहर में अलग-अलग स्थानों से तीन बाइक की चोरी का मामला प्रकाश में आया है

By AWADHESH KUMAR | December 31, 2025 8:00 PM

किशनगंज शहर में अलग-अलग स्थानों से तीन बाइक की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. दोनों ही मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. पहली घटना में खगड़ा हवाई अड्डा के पास स्थित एक घर के बरामदे से बाइक चोरी की घटना घटी जिसमें पीड़ित कार्तिक कुमार 24 दिसंबर को अपनी बाइक संख्या बीआर 50 एलओ 134 को लेकर खगड़ा स्थित किराए के मकान में पहुंचे बाइक को बरामदे में लगा कर सो गए. सुबह उठे तो देखा की बाइक बरामदे से गायब थी. बरामदे के पास के गेट का ताला भी टूटा हुआ था. बाइक मालिक ने मंगलवार को बाइक चोरी की प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज करवाई है. दूसरी बाइक चोरी की घटना मारवाड़ी कॉलेज के पास घटी. पीड़ित कोचाधामन पुरनदाहा निवासी बसंत कर्मकार ने बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवाई है जिसमें बीआर 37वाई 9110 नंबर की बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. पीड़ित ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि वे अपनी बहन को परीक्षा दिलाने मारवाड़ी कॉलेज गए थे. कॉलेज के पास बाइक लगाया था और बहन को छोड़ने कॉलेज के अंदर चले गए. कुछ देर बाद कॉलेज से बाहर आकर देखा तो बाइक गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली. चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस चोरी की बाइक की बरामदगी में जुट गई है. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि बाइक चोरी की घटना को गंभीरता से लिया गया है. बाइक चोरी गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है