चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार
सदर अस्पताल परिसर में गुरुवार को चोरी के आरोप सदर थाना की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है
किशनगंज सदर अस्पताल परिसर में गुरुवार को चोरी के आरोप सदर थाना की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपित अस्पताल परिसर से लोहे का गेट चुराया था. लोहे के गेट को चोरी करने के दौरान सुरक्षा गार्ड ने एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया. वहीं दूसरा आरोपित मौके से फरार हो गया. पकड़े गए आरोपित की पहचान आदित्य के रूप में हुई है. वहीं दूसरे फरार आरोपित को पुलिस तलाश कर रही है. बताया जाता है कि अस्पताल के सुरक्षा गार्ड को लोहे की कटिंग की आवाज सुनाई दी. उसके बाद गार्ड ने देखा की दो युवक लोहे का गेट लेकर भाग रहा है. इस दौरान सुरक्षा गार्ड ने शोर मचाना शुरू किया और एक युवक को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा युवक मौके से फरार हो गया. सुरक्षा गार्ड ने तुरंत सदर थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया. अस्पताल प्रशासन ने घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
