मुजफ्फरपुर से गायब युवती खगड़ा रेड लाइट एरिया से बरामद, दो महिलाएं हिरासत में
शहर के खगड़ा रेड लाइट एरिया से एक युवती को शनिवार को बरामद किया गया है. मामले में सदर पुलिस ने दो महिलाओं को भी हिरासत में लिया है. युवती एक माह पूर्व मुजफ्फरपुर से भटक कर किशनगंज पहुंच गई थी. 18 मार्च 2025 को मुजफ्फरपुर के मुशरी थाने में परिजनों के द्वारा लड़की के गायब होने को ले प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी.
किशनगंज.शहर के खगड़ा रेड लाइट एरिया से एक युवती को शनिवार को बरामद किया गया है. मामले में सदर पुलिस ने दो महिलाओं को भी हिरासत में लिया है. युवती एक माह पूर्व मुजफ्फरपुर से भटक कर किशनगंज पहुंच गई थी. 18 मार्च 2025 को मुजफ्फरपुर के मुशरी थाने में परिजनों के द्वारा लड़की के गायब होने को ले प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. युवती को शनिवार को खगड़ा रेड लाइट एरिया से बरामद किया गया है. बताया जाता है कि युवती घर से झगड़ा कर बाहर निकल गई थी. भटक कर खगड़ा रेड लाइट एरिया पहुंच गई थी. बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के मूसहरी थाने में युवती के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद से ही पुलिस युवती की खोजबीन में जुटी हुई थी.खोजबीन के क्रम में पुलिस को युवती के किशनगंज में रहने का ट्रेस मिला. इसके बाद मूसहरी थाने की पुलिस किशनगंज सदर थाना पहुंची और सदर पुलिस को घटना की जानकारी दी. युवती की बरामदगी के लिए महिला पुलिस के साथ एक टीम गठित किया गया. टीम पहले एक स्थान में पहुंची. जहां पर पुलिस को उक्त युवती को खगड़ा रेड लाइट एरिया में रखने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस टीम के द्वारा खगड़ा रेड लाइट एरिया में छापेमारी की गई. जहां से पुलिस ने युवती को बरामद किया साथ ही दो महिला को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले में पुलिस को युवती को बेचे जाने की भी सूचना मिली थी. इसे लेकर भी पुलिस मामले में हर पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. जांच में कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आ रहे है. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि युवती को खगड़ा से बरामद किया गया है. दो महिला को भी हिरासत में लिया गया है. यह जांच की जा रही है कि युवती किस परिस्थितियों में वहां पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
