यज्ञ से तन-मन के साथ जीवन भी होता है सफल
युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया में आयोजित 24 कुंडीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ के निमित भव्य कलशयात्रा निकाली गयी
किशनगंज युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया में आयोजित 24 कुंडीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ के निमित भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा के द्वितीय दिवस पर प्रातःकालीन से यज्ञ स्थल में स्थानीय व आस- पास के गांव एंव सभी प्रखंडों से से बड़ी संख्या में गायत्री परिजन देवपूजन एवं हवन यज्ञ कार्यक्रम समिल्लित हुए. देवपूजन में 24 जोड़े दंपत्ति देव् कन्याएं युवा व महिलाएं पुरुष गायत्री परिवार के सदस्यगण सैकड़ों की संख्या में भाग लिया. देवमंच से शांतिकुंज हरिद्वार से आये टोली नायक राम तपस्या आचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि यज्ञ-हवन से होता है विश्व का कल्याण बुधवार को वैदिक मंत्रों के साथ हवन-पूजन आरंभ हुआ. जन शताब्दी वर्ष पर आयोजित गायत्री महायज्ञ करने से विश्व शांति, पर्यावरण शुद्धि, राष्ट्र जागरण और मनुष्य में देवत्व का उदय करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. उन्होंने बताया की यज्ञ के दौरान देवपूजन, दान, संगतीकरण से कई प्रकार की ऊर्जा की प्राप्ति होती है. इस महा महायज्ञ में दर्जनों गांव के श्रद्धालु भक्त पहुंच कर इसका लाभ उठा रहे है. यजमानों के साथ 33 कोटि देव शक्तियों का आह्वान कर आत्म व विश्व कल्याण के लिए गायत्री महामंत्र व महामृत्युंजय मंत्र की आहुति हवन कुंड में समर्पित की और कहा कि यज्ञ जीवन का आधार है. इससे तन-मन के साथ जीवन भी शुद्ध होता है. परिवार के साथ व घर में यज्ञ करने से सदस्य संस्कारवान होते है. सारे विश्व का कल्याण यज्ञ से, जल्दी प्रसन्न होते है.यज्ञ आयोजन समिति के द्वार यज्ञशाला को बहुत सुंदर मंडप तैयार किया है जिसे घास फुस व बांस का सहयोग से भव्य और आकर्षक यज्ञशाला का निर्माण किया गया है. साथ ही देव् मंच को पुष्प व आकर्षक लाइट से पूरे क्षेत्र को सजाया गया है. भक्तजनों के लिये भोजन पानी व समयदानी सदस्यों के लिये ठहरने की व्यवस्था बनाई गई है. शनिवार तक यज्ञ अनुष्ठान व कई संस्कार कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस अवसर पर टोली के साथ चल रहे प्रमोद शास्त्री अभय सिंह, शिवू मांडवी, घनश्याम कोहराम एवं यज्ञ आयोजन समिति के सदस्य त्रिलोक नाथ झा, सुशीला हरि इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य विवेकानन्द ठाकुर, व्रज मोहन झा, शशिकांत झा, कामनी झा, गीता देवी, नीतीश रंजन, राजीव रंजन,चेतनारायण सिंह, प्रखण्ड संयोजक नवीन कुमार मल्लाह, कुष्पत राय गौरीशंकर त्रिमूर्ति मदन कुमार सिन्हा मनोज कुमार सिन्हा, संतोष कुमार गणेश केदार नाथ, महेश ठाकुर, शंकर ठाकुर आशुतोष विवेक कुमार अजय कुमार सक्रिय कार्यकर्ता भाई बहन सहित गायत्री परिवार के समस्त परिजन व स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
