70 साल पूरा होने पर एसबीआई बैंक में कार्यशाला का आयोजन

शहर के खगड़ा स्थित खगड़ा ब्रांच के एसबीआई बैंक में एक कार्यशाला का आयोजन खगड़ा ब्रांच के एसबीआई बैंक प्रबंधक आर्यन राज के नेतृत्व में किया गया

By AWADHESH KUMAR | June 27, 2025 8:53 PM

किशनगंज.

शहर के खगड़ा स्थित खगड़ा ब्रांच के एसबीआई बैंक में एक कार्यशाला का आयोजन खगड़ा ब्रांच के एसबीआई बैंक प्रबंधक आर्यन राज के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान एसबीआई बैंक के 70 साल पूरे होने पर एक दूसरे के साथ केक काटकर उत्सव मनाया गया साथ ही ग्राहकों के साथ बैंक के प्रबंधक व कर्मियों के द्वारा बैठक कर ग्राहकों को एसबीआई बैंक के विभिन्न मूल सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी. जिसमें साइबर क्राइम, हर नागरिक तक बैंक की सुविधा पहुंचे, पैसे जमा हुआ पैसे निकासी लोन, डिजिटल बैंकिंग योनो, नेट बैंकिंग तथा कई तरह के सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान सर्विस मैनेजर सी पी बीवाकर, कैश ऑफिसर सुजीत कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है