एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ता हुए पूर्णिया रवाना
पूर्णिया में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भाग लेने के लिए सोमवार को हजारों की संख्या में एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ता पूर्णिया रवाना हुए
किशनगंज पूर्णिया में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भाग लेने के लिए सोमवार को हजारों की संख्या में एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ता पूर्णिया रवाना हुए. जिले के सभी प्रखंडों से जत्था रवाना हुआ. किशनगंज में वरीय भाजपा नेता सह जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह सहित अन्य नेताओं के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता पूर्णिया रवाना हुए. इस दौरान भाजपा कार्यकताओं में जोश और उत्साह था. इस दौरान भाजपा नेता गगनभेदी नारा लगाते रहे. इस बाबत जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए हम सबों में काफी उत्साह है. पीएम आज सीमांचल में पूर्णिया एयरपोर्ट, अररिया गलगालिया रेल लाईन सहित अरबों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन करेंगे. यह सभा एतिहासिक होगी और सभी सभाओं का रेकॉर्ड तोड़ देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
