महिला संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं ने साझा किए अपने अनुभव, आकांक्षाएं और समस्याएं
महिला संवाद कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं को अपना अनुभव, आकांक्षा, समस्या, बताने का सहज मंच-माहौल प्रदान कर रहा है.
किशनगंज. शफकत परवीन ने बताया कि वे डीईएलईडी कोर्स कर रही हैं, शिक्षक बनना चाहती हूं. आर्थिक स्थिति कमजोर थी, घर में पढ़ाई–लिखाई का माहौल नहीं था, सरकारी स्कूल-कॉलेज में पढ़ कर, यहां तक पहुंची हूं. स्कूल में पोशाक, साइकिल, छात्रवृत्ति, मध्याह्न भोजन का लाभ मिला. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि से स्नातक करने पर सरकार से 50 हजार रुपये की राशि मिली. इसी से प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स (डीईएलईडी) कर रही हूं. कोचाधामन प्रखंड के गरगांव पंचायत की शफकत परवीन ने ये बातें महिला संवाद कार्यक्रम में अपना अनुभव साझा करते हुए कहा. महिला संवाद कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं को अपना अनुभव, आकांक्षा, समस्या, बताने का सहज मंच-माहौल प्रदान कर रहा है. जिला के सातों प्रखंड में प्रतिदिन होने वाले महिला संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाएं, बेबाकी से अपनी बातें रख रही हैं. उनकी दमदार बातें, सशक्त भागीदारी की बानगी, महिला संवाद में देखी जा सकती है. ठाकुरगंज प्रखंड के रसिया पंचायत की इशमत बेगम, आसीना खातुन ने आवास और शौचालय बनाने की राशि में वृद्धि से संबंधित आकांक्षा महिला संवाद में व्यक्त की. उन्होंने कहा कि घर बनाने के सामान की कीमत बहुत बढ़ गयी है. सरकार को बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए इस योजना से संबंधित राशि में वृद्धि करना चाहिए. वहीं सदर प्रखंड के महीनगांव पंचायत की लालमनी देवी, मंगनी बेगम ने पंचायत में शीत भंडारण केंद्र बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि किसानों को सब्जी, अनाज के सुरक्षित भंडारण के लिए शीत भंडारण केंद्र की आवश्यकता है. ताकि किसानों को उनके उत्पाद की सुरक्षा और समय पर बिक्री से अधिक मुनाफा मिल सकेगा. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएं अपनी प्रगति से जुड़ी बातों को बेबाकी से रख रही हैं. बुधवार को ठाकुरगंज प्रखंड के कनकपुर, चुरली, रसिया, दिघलबैंक प्रखंड के सतकौआ, पोठिया प्रखंड के भौटाथाना, गौरुखाल, कुसयारी, छत्तरगाछ, कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर, केरीबिरपुर, सोंथा, टेढ़ागाछ प्रखंड के मटियारी, डाक पोखर, बहादुरगंज प्रखंड के बनगामा, चिकाबाड़ी, किशनगंज सदर प्रखंड के मोतीहारा तालुका, हालामाला में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी से जुड़े लीफलेट बांटा जा रहा है. साथ ही इसे महिला संवाद कार्यक्रम में पढ़कर सुनाया जा रहा है. ताकि महिलाओं को सारी योजनाओं की जानकारी मिल सके. जागरूकता वाहन में लगे एलईडी स्क्रीन के माध्यम से योजनाओं से संबंधित फिल्म दिखाई जा रही है, ताकि उन्हें जानकारी मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
