महिला का शव फांसी के फंदे से मिला लटका, हत्या का आरोप

कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत टुपामाड़ी में एक महिला का शव उसके ससुराल में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला

By AWADHESH KUMAR | September 7, 2025 7:49 PM

किशनगंज कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत टुपामाड़ी में एक महिला का शव उसके ससुराल में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक महिला की पहचान सोनी कुमारी सिंह 20 वर्ष, पति अमन कुमार सिंह के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में मौजूद मृतक महिला की बहन मधु कुमारी सिंह और रितु कुमारी सिंह ने बताया कि सोनी कुमारी सिन्हा और अमन कुमार सिन्हा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसे देखते हुए हम लोगों ने उसकी शादी अमन कुमार सिन्हा के साथ कर दी थी. शादी का 3 महीना ही हुआ था, उसके ससुराल वाले और उसके पति ने दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते हुए रोजाना मारपीट करता था. उसके ससुराल वाले और उसके पति ने उसे मार डाला और सबूत मिटाने के लिए उसे रसोई घर में फांसी के फंदे से लटका दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है