फांसी के फंदे से लटकी मिली महिला लाश
. नप बहादुरगंज के वार्ड नम्बर 11 स्थित गुंजरमारी कब्रिस्तान टोला में विवाहिता 27 वर्षीया तरन्नुम जहां ने अपने कमरे के अंदर गले में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली.
बहादुरगंज. नप बहादुरगंज के वार्ड नम्बर 11 स्थित गुंजरमारी कब्रिस्तान टोला में विवाहिता 27 वर्षीया तरन्नुम जहां ने अपने कमरे के अंदर गले में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतिका अपने पति के साथ किराये पर रहती थी. घटना बीते शुक्रवार के देर शाम की है. आत्महत्या के कारण की सटीक जानकारी नहीं मिल पायी है. मिली सूचना के अनुसार , मृतिका के पति भखरनबाड़ी निवासी राहिद आलम , जो पेशे से राजमिस्त्री का काम करते हैं. प्रत्येक दिन की भांति ही कहीं अपना कार्य करने गये थे. इसी बीच देर शाम जब पति वापस घर आये तो वह अंदर से बंद पाया गया. हो – हल्ला के बीच किसी तरह कमरे को खोलवाया गया तो फंदे से शव लटक रहा था. सूचना पर पहुंची बहादुरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया है. मृतिका का मायके पक्ष बिरनिया गांव में है. पुलिस मामले की छानबीन व आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
