जेसीबी की चपेट में आने से महिला की मौत, परिजनों ने काटा बवाल

ठाकुरगंज शहर के भातडाला पोखर के सामने जेसीबी की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी

By AWADHESH KUMAR | May 11, 2025 9:32 PM

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज शहर के भातडाला पोखर के सामने जेसीबी की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. महबूब अपनी पत्नी खैरुन्निसा और अपनी बच्ची के साथ मोपेड गाड़ी से अपने गांव पौवाखाली पेटभरी की ओर जा रहे थे कि अचानक भातडाला पोखर के सामने दूसरी तरफ से आ रही जेसीबी से बचने के चक्कर में सड़क के किनारे रखे हुए बालू के ढेर पर उसका वाहन चढ़ जाने के कारण असंतुलित होकर गिर गया, जिसमें चालक महबूब अपने बच्चों के साथ सड़क के बायें और गिरे और उनकी पत्नी खैरुन्निसा सड़क के बीचो-बीच गिर गयी, जो उलटी दिशा से आ रही जेसीबी की चपेट में आ जाने के कारण उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की खबर लगते ही मृतक के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जमकर बबाल काटा. इस दौरान काफी देर तक यातायात जाम रहा. घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने पहुंचकर जेसीबी को जब्त की. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है