महानंदा एक्सप्रेस के पहिये में लगी आग, रेल परिचालन प्रभावित

गलगलिया क्षेत्र से गुज रही महानंदा एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई. आग लगने से जान-माल की कोई हानि का नुकसान होने की अभी तक खबर नहीं है

By AWADHESH KUMAR | December 12, 2025 8:57 PM

ठाकुरगंज गलगलिया क्षेत्र से गुज रही महानंदा एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई. आग लगने से जान-माल की कोई हानि का नुकसान होने की अभी तक खबर नहीं है. बताया जा रहा है, महानंदा एक्सप्रेस में ब्रेक बाइंडिंग के कारण ये आग शुक्रवार को लगी थी. आग लगने की जानकारी होने पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि सिलीगुड़ी अलआबाड़ी रेल खंड के गलगलिया स्टेशन के समीप शुक्रवार को ट्रेन नंबर- 15483 महानंदा एक्सप्रेस के चक्के में आग लग गई. आग को सबसे पहले गार्ड और स्थानीय लोगों ने देखा और जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि, रेल कर्मियों की सूझबूझ के कारण ट्रेन में मौजूद अग्निशामक यंत्र की सहायता से आग पर आधे घंटे के बाद काबू पाया गया. इस दौरान रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. लगभग एक घंटा तक कैपिटल एक्सप्रेस सिलीगुड़ी में रुकी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है