गाछपाड़ा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का राष्ट्रीय प्रमाणीकरण मूल्यांकन संपन्न
मूल्यांकन जिले के गुणवत्ता सुधार प्रयासों को मजबूती देने वाला कदम साबित होगा.
-जिला प्रशासन के प्रयास से प्राथमिक स्वास्थ्य व्यवस्था राष्ट्रीय मानकों की ओर
किशनगंजग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों तक पहुंचाने की दिशा में जिला प्रशासन लगातार सुधार एवं निगरानी की प्रक्रिया को मजबूत बना रहा है. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को प्राथमिक स्वास्थ्य तंत्र का केंद्रीय स्तंभ माना जा रहा है, क्योंकि ये मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, गैर-संचारी रोग, सामान्य उपचार, दवा उपलब्धता और स्वास्थ्य परामर्श जैसी सेवाओं को समुदाय के बिल्कुल निकट पहुंचाते हैं. गुरूवार को इसी कड़ी में किशनगंज प्रखंड अंतर्गत गाछपाड़ा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाणीकरण की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा से गुज़रा. यह मूल्यांकन न केवल जिले की उपलब्धि का हिस्सा है, बल्कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की विश्वसनीयता को नई दिशा देने वाला प्रयास भी है.
राष्ट्रीय स्तर के एसेसरों ने किया समग्र मूल्यांकन
आज राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों के तहत अधिकृत दो सदस्यीय राष्ट्रीय टीम मोहम्मद शहनवाज़ और ज्ञानरंजन नायक गाछपाड़ा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पहुंची और पूरे दिन विस्तृत मूल्यांकन किया.एसेसरों ने केंद्र की सेवाओं की उपलब्धता, दवाओं के भंडारण एवं वितरण व्यवस्था, लैब सेवाओं के संचालन, साफ-सफाई व संक्रमण नियंत्रण, बायोमेडिकल वेस्ट निपटान, रोगी संतुष्टि, दस्तावेजों की गुणवत्ता और विभिन्न रजिस्टरों के सुव्यवस्थित संधारण का बारीकी से निरीक्षण किया.
उन्होंने देखा कि पिछले महीनों में केंद्र में कई बुनियादी सुधार किए गए हैं जैसे प्रतीक्षालय को सुव्यवस्थित करना, रोगियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाना, आवश्यक दवाओं की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करना और डिजिटल रिकॉर्ड को अपडेट करना.एसेसरों ने कुछ प्रक्रियाओं को और बेहतर बनाए जाने की सलाह भी दी, ताकि सेवा प्रवाह और निर्बाध हो सके. उनका यह मूल्यांकन जिले के गुणवत्ता सुधार प्रयासों को मजबूती देने वाला कदम साबित होगा. डीक्यूएसी सुमन सिन्हा ने कहा कि गाछपाड़ा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने सेवा गुणवत्ता को बढ़ाने में जो प्रतिबद्धता दिखाई है, वह प्रशंसनीय है. टीम ने समय रहते सभी सुधारात्मक कदम उठाए हैं. हमें विश्वास है कि यह केंद्र जिले के लिए एक और राष्ट्रीय उपलब्धि साबित होगा.
राष्ट्रीय प्रमाणीकरण सतत गुणवत्ता सुधार की प्रक्रिया
किशनगंज के सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने आज के मूल्यांकन को जिला स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणीकरण केवल प्रमाण पत्र हासिल करने का माध्यम नहीं, बल्कि एक ऐसी प्रक्रिया है जो यह सुनिश्चित करती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुरक्षित, विश्वसनीय और मानक-आधारित हों. गाछपाड़ा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने जिस गंभीरता के साथ तैयारी की है, वह पूरे जिले के लिए प्रेरक है. हमारा उद्देश्य है कि हर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ऐसी ही गुणवत्ता के साथ काम करे.उन्होंने यह भी बताया कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के डिजिटलीकरण, मरीज संतुष्टि सर्वेक्षण और सामुदायिक स्वास्थ्य गतिविधियों को भी प्रमाणीकरण प्रक्रिया से जोड़ा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
