पुलिस ने फरार वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पोठिया थाना की पुलिस ने सोमवार को एक फरार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

By AWADHESH KUMAR | December 1, 2025 8:53 PM

पहाड़कट्टा पोठिया थाना की पुलिस ने सोमवार को एक फरार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार वारंटी ताजमुद्दीन पिता धन मोहम्मद टीपीझाड़ी पंचायत के चकला गोवाबाड़ी गांव का रहने वाला है. जिसके विरुद्ध न्यायालय से आजमानतीय वारंट निर्गत था. पुलिस ने आरोपित को चिकित्सीय जांच के बाद सोमवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि उक्त वारंटी लंबे समय से फरार चल रहा था. जिसे सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी मामलों में फरार आरोपितों और वारंटियों की सूची तैयार की गयी है. अभियान चलाकर उसकी गिरफ्तारी की जा रही है. गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष अंजय अमन, अपर थानाध्यक्ष महेश कुमार, एसआई अखिलेश कुमार, एसआई सुजीत कुमार, एसआई विकास कुमार, एसआई हलधर यादव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है