फर्स्ट टाइम वोटर : उत्साहित युवाओं ने स्वास्थ्य, शिक्षा व बेरोजगारी के मुद्दे पर की वोटिंग

ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है

By AWADHESH KUMAR | November 11, 2025 11:58 PM

ठाकुरगंज . ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. मंगलवार सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी रही. ठाकुरगंज सूबा बाई कन्या मध्य विद्यालय के एक बूथ पर पहली बार वोट देने वाली नंदनी कुमारी ने मतदान केंद्र से बाहर आते हुए कहा यह मेरा पहला वोट है और वोट डालकर बहुत अच्छा लग रहा है. यह मेरे लिए गर्व का पल है. मध्य विद्यालय लोधा में पहली बार वोट डाल कर निकले रंजन राजभर ने शिक्षा व्यवस्था की कमियों का मुद्दा उठाते हुए कहा बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए उन्होंने वोट किया है. उच्च विद्यालय ठाकुरगंज में में पहली बार मतदान करने आईं प्रति कुमारी ने कहा कि वे इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रही थी. वोट डालने के बाद बहुत गर्व महसूस हुआ. मैं चाहती हूं कि बिहार के नेता शिक्षा और विकास पर ज्यादा ध्यान दें. इसी उच्च विद्यालय में पहली बार वोट डालने पहुंचीं नंदनी कुमारी ने कहा, यह मेरा पहला अनुभव है और काफी अच्छा लगा. मैंने इस उम्मीद में वोट किया है कि आने वाले समय में सही मायने में विकास हो. शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सार्वजनिक सेवाओं में सुधार बहुत जरूरी है. एक अन्य मतदाता राजकुमार ने स्थानीय चुनौतियों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि यहां बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है. शिक्षा व्यवस्था भी मजबूत होनी चाहिए. अगर नेता स्थानीय विकास पर ध्यान दें और रोजगार के अवसर बढ़ाएं तो लोगों को बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है