ठाकुरगंज विस क्षेत्र में मतदाताओं ने बढ़-चढ़ किया मतदान
विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को दूसरे चरण में 53 ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर पूरे उत्साह के साथ मतदान किया
ठाकुरगंज/ गलगलिया
विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को दूसरे चरण में 53 ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर पूरे उत्साह के साथ मतदान किया. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें सुबह से ही देखी गयी. मतदान में हर वर्ग के लोगों की हिस्सेदारी देखने को मिली. किसी को वोट डलवाने के लिए चारपाई पर लेकर आया गया तो कोई व्हीलचेयर पर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने के लिए पहुंचे. गलगलिया में कृष्णा यादव व्हीलचेयर पर वोट डालने के लिए मतदान केंद्र तक पहुंचे. मतदान केंद्र पर मौजूद सुरक्षा कर्मी ने व्हीलचेयर पर पहुंचे मतदाता को मतदान केंद्र के अंदर आने में मदद की. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह था. खासतौर पर महिलाएं मतदान के लिए बढ़-चढ़कर आगे आईं. एक बुजुर्ग मतदाता को खाट पर लादकर उसके परिजन हाई स्कूल मतदान केंद्र तक लाये. मतदान केंद्रों पर महिलाओं की जबरदस्त भीड़ नजर आई. लोकतंत्र के इस महापर्व में युवा मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. बड़ी संख्या में युवा मतदान के लिए पहुंचे. युवाओं में जोश दिखा.पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की तादाद
मताधिकार का प्रयोग करने के लिए महिलाएं भी पीछे नहीं रही. कई बूथों पर पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की तादाद देखी गयी. सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक महिलाओं का बूथ पर आना लगा जारी रहा. कई बूथों पर लगी कतार में सिर्फ महिलाओं की ही दिख रही थी. महिलाओं में वोट के प्रति जागरूकता देखकर अन्य वोटर प्रेरित हुए.पहली बार विधानसभा चुनाव में देखी गई पंजाब पुलिस
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात जवान मुस्तैदी से लगे हुए थे. चुनाव में लगे अर्द्ध सैनिक बल के जवानों ने शांतिपूर्ण मतदान कराने के साथ असामाजिक तत्वों को मतदान केंद्र के समीप भी नहीं आने दे रहे थे. जवान जहां शांतिपूर्ण मतदान के लिए अपनी ड्यूटी कर रहे थे वहीं मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओं की मदद भी कर रहे थे. जवानों के व्यवहार व कार्यशैली की प्रशंसा सभी बूथों पर आम वोटर भी करते देखे गये. प्रत्येक बूथ पर सुरक्षा बलों की मुश्तैदी से चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हुआ, पंजाब पुलिस से लोगों को काफी सहूलियत मिली.
लोकतंत्र के प्रति जज्बा, व्हीलचेयर पर पहुंचे बुजुर्ग व दिव्यांग
ठाकुरगंज.
बिहार में अंतिम चरण के लिए मतदान के दौरान मतदाताओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा था. क्या बुजुर्ग क्या दिव्यांग सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे थे. कुछ मतदाता ऑटो से मतदान केंद्र पहुंचे तो कुछ अपने निजी वाहनों से मतदान केंद्र पहुंचे. सुबह से ही मतदाता पोलिंग बूथ के सामने पंक्तिबद्ध होकर खड़े हो गये और अपनी-अपनी बारी का इंतजार करने लगे. सूबे की सरकार चुनने तथा लोकतंत्र को कायम रखने की सोच के साथ बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर वोट डालने पहुंचे. इनमें कई तो ऐसे थे जो चलने फिरने में भी तकलीफ महसूसू कर रहे थे. लेकिन वोट डालने का जज्बा कमजोर नहीं हो पाया. किसी को उनके परिजन कुर्सी में उठाकर मतदान केंद्र तक लाये तो कोई अपने बहू बेटियों के कंधों का सहारा लेकर पहुंचे. ठाकुरगंज के अर्जुन चौधरी बिना सहारे के चल नहीं पाते लेकिन वोट डालने का जज्बा ऐसा कि अपने बेटे- बेटी का सहारा लेकर वोट डालने पहुंचे. कहा कि लोकतंत्र में वोट मतदाताओं की सबसे बड़ी शक्ति है. इसे बचाए रखने के लिए सभी को आगे आना चाहिए. ऐसे ही ठाकुरगंज निवासी आशीष अग्रवाल दिव्यांग है चलने में बहुत असुविधा होती है. वोट डालने की इच्छा इतनी मजबूत की अपने परिजनों का सहारा लेकर मतदान केंद्र पहुंचे. वोट डालने के बाद कहा कि वोट डालना हर नागरिक का अधिकार है. अपने इस अधिकार का उपयोग सभी को करना चाहिए. वहीं ठाकुरगंज आश्रमपाड़ा निवासी 85 वर्षीय जगत नारायण चौधरी अपने पुत्र के साथ मतदान करने पहुंचे और वोट डालने के बाद कहा कि मतदान ही वह शक्ति है जिसने लोकतंत्र जीवंत रहता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
