नवजात को ले रिश्तेदारों में हिंसक झड़प, एक घायल

नवजात को ले रिश्तेदारों में हिंसक झड़प, एक घायल

By AWADHESH KUMAR | December 16, 2025 11:16 PM

किशनगंज. शहर के एक नर्सिंग होम के बाहर नवजात शिशु को ले परिजनों में झड़प हो गयी. झड़प में एक युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र की रहने वाली सादिया, पति असगर प्रसव पीड़ा होने पर पूर्वपाली स्थित एक निजी नर्सिंग होम में तीन दिन पूर्व एक पुत्र संतान को जन्म दी थी. महिला पूर्व से ही एक बच्ची की मां थी. पुत्र को जन्म देने के बाद से महिला की ननद अबसरी व बहनोई तबरेज उनके पुत्र को गोद लेना चाहते थे. महिला ने अपने पुत्र को देने से इनकार कर दिया. इसके बाद से ही परिवार में विवाद शुरू हो गया. मंगलवार को महिला की ननद, बहनोई व उनके रिश्तेदार पूर्व पाली स्थित निजी नर्सिंग होम पहुंच गये व नवजात शिशु को जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगे. इसका विरोध प्रसूता के भाई व रिश्तेदारों ने किया. दोनों परिवारों के बीच विवाद झड़प में तब्दील हो गया. प्रसूता के भाई सादिक ने बताया कि मेरे बहनोई के परिजनों ने हमला कर दिया, जिससे मैं चोटिल हो गया. महिला के भाई काजल जाकिर सहित अन्य रिश्तेदारों के साथ भी ननद व उनके पति के रिश्तेदारों ने मारपीट की. महिला के कई भाई व अन्य रिश्तेदार को भी चोटें आयी है. इस दौरान निजी नर्सिंग होम के बाहर लोगों की भीड़ लग गयी. किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को डायल 112 के माध्यम से दिया. मौके पर पुलिस की टीम पहुंची व दोनों परिवारों को शांत करवाया. हालांकि इस दौरान भी दोनों परिवार एक दूसरे से उलझते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है