अवैध मिट्टी खनन से ग्रामीण आक्रोशित
अवैध मिट्टी खनन से ग्रामीण आक्रोशित
कोचाधामन. बहादुरगंज से किशनगंज तक हाईवे निर्माण को लेकर डेरामारी पंचायत के कढ़ाईबाड़ी में किए जा रहे मिट्टी खनन को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी विशाल राज का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है.डेरामारी पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य शीतल प्रसाद सिंह, मंजू सोरेन, भोला सोरेन, दुलार सोरेन, खुद्दू मूर्मू, पंकज कुमार सिंह आदि ने बताया कि हाईवे निर्माण कार्य को लेकर डेरामारी पंचायत के कढ़ाई बाड़ी में महानंदा नदी के किनारे पर मिट्टी बालू खनन किया जा रहा है. यहां जिस प्रकार से मिट्टी व बालू का खनन किया जा रहा है ऐसे में बरसात के दिनों में महानंदा नदी का पानी गांवों की ओर में फैल जायेगा. इससे लोगों को कष्ट झेलना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि महानंदा नदी के किनारे से हट कर कुछ दूरी पर मिट्टी खनन का कार्य करे इसके लिए हम ग्रामीणों को कोई ऐतराज नहीं है. डेरामारी पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम ने बताया कि महानंदा नदी के किनारे मिट्टी खनन से आसपास के गांव को खतरा है. प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
