इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र में बढ़ी चौकसी, गश्त तेज
पाल-सीमा से सटे संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गयी है. सीमा सुरक्षा बल के साथ स्थानीय पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है
किशनगंज.
नेपाल-सीमा से सटे संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गयी है. सीमा सुरक्षा बल के साथ स्थानीय पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के बाद सीमा पर आवाजाही की निगरानी बढ़ा दी गई है. चेकपोस्ट पर लोगों से पूछताछ और सामानों की पड़ताल की जा रही है. पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने सीमावर्ती थानों के साथ ही पूरे जिले की पुलिस को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. एसपी ने बताया कि सीमावर्ती गांवों में लगातार निगरानी और गश्त की जा रही है. सीमावर्ती बाजारों में भी एसएसबी और पुलिस टीमें एहतियात बरत रही हैं.नेपाल से लगने वाली सभी सीमा इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर विशेष एहतियात बरती जा रही है. बॉर्डर पर आवाजाही करने वाले सभी लोगों की गहन जांच पड़ताल की जा रही है. नेपाल के रास्ते वाहनों के साथ आवाजाही करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. साथ ही उनके वाहनों की जांच की जा रही है. आने जाने वाले संदिग्ध चेहरों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
