अपराधियोंने पशु से भरे वाहन रोक, 12 पशु की लूट, चालक के साथ मारपीट

अपराधियों ने अमलझाड़ी टोल प्लाजा पर की घटना , केस दर्ज

By AWADHESH KUMAR | August 13, 2025 8:54 PM

अपराधियों ने अमलझाड़ी टोल प्लाजा पर की घटना , केस दर्ज

-12 मवेशियों में से 11 को पुलिस ने किया बरामद

ठाकुरगंज

बिहार में बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. आए दिन अलग-अलग जिलों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जो पुलिस को खुली चुनौती देते हुए नजर आते हैं. बेखौफ होकर लूट की घटना को अंजाम दिया जाता है. ताजा मामला ठाकुरगंज का है जहां अपराधियों ने टोल नाका पर मवेशी लदे वाहनों से सारे मवेशी उतार लिए और चलते बने.

एनएच 327 ई के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में पड़ने वाले अमलझाडी टोल प्लाजा होकर मुजफ्फरपुर से आसाम जा रहे भैंस लदे ट्रक को रोका दिया. इसके बाद लगभग डेढ़ दर्जन बदमाश लाठियों और डंडों के बल पर ट्रक पर लदे मवेशी को उतार लिया. ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम ने बताया कि मंगलवार देर रात्री हुई इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई की और लुटे गए 12 मवेशी में 11 ज़िंदा बरामद कर लिया गया. एक मवेशी की मौत हो गई . वही इस दौरान चार लोगों को पूछताछ के लिए ठाकुरगंज थाना लाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया की सीसीटीबी के जरिये पुलिस अपराधियों के पहचान और उनके गिरफ़्तारी में लगी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

जनप्रतिनिधि के घर से बरामद हुए मवेशी

ठाकुरगंज पुलिस ने लुटे गए मवेशी को घटनास्थल से आधा किमी दूर एक जनप्रतिनिधि के घर से बरामद कर लिया है. हालांकि इस मामले में अब तक जब्ती जिस घर से हुई इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. स्थानीय लोगो ने बताया कि इस टोल प्लाजा में शाम होते ही अपराधियों का जमघट लगने लगता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है