विभिन्न जगहों पर वट सावित्री की रही धूम

विभिन्न जगहों पर वट सावित्री की रही धूम

By AWADHESH KUMAR | May 26, 2025 9:17 PM

पोठिया.

पोठिया प्रखंड के पोठिया बाजार, पोठिया, तैयबपुर, छत्तरगाछ, दामलबारी सहित कई जगहों पर सोमवार को महिलाओं ने वट वृक्ष के नीचे और घरों में वट की डाल लगाकर पूजा की. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के पुजारी अभय झा ने बताया, शास्त्रों के अनुसार ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या को सुहागिन व्रत रखती हैं. वटवृक्ष के नीचे सावित्री, सत्यवान और यमराज की पूजा होती है. मान्यता है कि सावित्री ने यमराज से अपने पति सत्यवान का प्राण बचायी था. तभी से यह व्रत सुहागिनों के लिए विशेष माना गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है