इंडो-नेपाल सीमा पर अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार

नेपाल सीमा पार कर भारत आ रहे एक अमेरिकी नागरिक को नेपाल पुलिस ने हिरासत में लिया है

By AWADHESH KUMAR | December 26, 2025 7:55 PM

ठाकुरगंज (किशनगंज) नेपाल सीमा पार कर भारत आ रहे एक अमेरिकी नागरिक को नेपाल पुलिस ने हिरासत में लिया है. 36 वर्षीय अमेरिकी नागरिक मार्क एंड्रयू कुटिलोव्स्की का वीजा एक्सपायर हो गया था और उन्हें उनके वीजा, बैग और दूसरे डॉक्यूमेंट्स के साथ हिरासत में ले लिया, जब वे भद्रपुर कस्टम्स चेकपॉइंट से भारत आ रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन के डेढ़ बजे के आसपास नेपाल के झापा जिला के भद्रपुर म्युनिसिपैलिटी वार्ड नंबर सात के मौजूद मेची पुल पर तैनात नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने देखा कि एक विदेशी युवक सीमा पार करने का प्रयास कर रहा है. इसके बाद उसकी जांच की गई तो 36 साल के अमेरिकी नागरिक मार्क एंड्रयू कुटिलोव्स्की का वीज़ा एक्सपायर पाया गया. जिसके बाद उन्हें उनके वीज़ा, बैग और दूसरे डॉक्यूमेंट्स के साथ हिरासत में ले लिया. गिरफ़्तारी के बाद अमरीकी युवक को ज़रूरी कार्रवाई के लिए इमिग्रेशन ऑफिस कंकरभिट्टा झापा, नेपाल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है