महानंदा नदी किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

महानंदा नदी किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

By AWADHESH KUMAR | September 23, 2025 9:16 PM

कोचाधामन. प्रखंड के बगलवाड़ी पंचायत के बस्ताकोला के पास महानंदा नदी के किनारे एक वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. महानंदा नदी में मछली पकड़ रहे एक मछुआरे ने शव को देखा और स्थानीय जनप्रतिनिधि को इसकी सूचना दी. जनप्रतिनिधि ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर धनपुरा पिकेट प्रभारी राजू कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व शव को नदी से बरामद कर पहचान की प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया. धनपुरा पिकेट प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि शव की पहचान किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के सिंघीमनी वार्ड 2 निवासी शमसुल हक (60) के रूप में हुई है. वे सोमवार सुबह से घर से लापता थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है