अनियंत्रित आम लदा पिकअप वैन बिजली के खंभे से टकरा कर पलटा, कोई हताहत नहीं

आम से लदा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराकर सड़क किनारे पलट गया.

By AWADHESH KUMAR | May 21, 2025 7:37 PM

पहाड़कट्टा. पोठिया थाना क्षेत्र के किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्यपथ स्थित गलगलिया पुल के समीप बुधवार को आम से लदा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराकर सड़क किनारे पलट गया. हादसे में किसी के हताहत की सूचना नहीं है. इधर वाहन दुर्घटना के कारण सुहागी फीडर में पांच घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही. विद्युत पोल को बदलने के बाद आपूर्ति बहाल की जा सकी. वहीं पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से पके हुए आम के दर्जनों बक्से वाहन के नीचे दब गये और फल व्यापारी को हजारों का नुकसान हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बुधवार की तड़के करीब पांच बजे हुई. आम से लदा पिकअप वाहन किशनगंज से ठाकुरगंज की ओर जा रहा था. इसी बीच गलगालिया पुल एवं सैठाबाड़ी के समीप अचानक वाहन अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गया और पानी से भरे गड्ढे में वाहन गिर गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि किसी प्रकार चालक तथा सहायक चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जबकि पिकअप में लदे आम गड्ढे में तथा कुछ वाहन के नीचे दबा गया. इधर सड़क दुर्घटना की सूचना पर चिचुआबाड़ी ओपी थाना की पुलिस तथा विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है