डांगीपारा गांव में अगलगी में दो घर जले
डांगीपारा गांव के लाल मियां व मो जमाल के फुस के घर में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गयी. फूस का दो घर समेत घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, नकद, समेत कागजात व बहियार में रखा पुआल जल गये.
पोठिया. पोठिया थाना क्षेत्र के फाला पंचायत के वार्ड संख्या 13 स्थित डांगीपारा गांव के लाल मियां व मो जमाल के फुस के घर में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गयी. फूस का दो घर समेत घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, नकद, समेत कागजात व बहियार में रखा पुआल का जाक जल गये. घटना की सूचना पर पहुंची पोठिया थाना की अग्निशामन टीम स्थानीय युवाओं व ग्रामीणों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया . बताया जाता है क अगलगी के समय दोनों परिवारों के लोग खेत में मजदूरी करने गए थे,तभी गांव वालों ने देखा कि लाल मियां के घर से आग की चिंगारी उठ रही है,आग लगने की हो-हल्ला सुनकर अग्निपीड़ित परिवार वाले व गांव वाले भी घटना स्थल पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे,इधर गांव के लोगों के द्वारा अगलगी की सूचना जिला पार्षद निरंजन राय को दी गयी,जिसके बाद जिला पार्षद द्वारा पोठिया थानाध्यक्ष को अगलगी की सूचना दी गयी,सूचना मिलते ही तत्परता के साथ अग्निशमन टीम घटना स्थल पर पहुंची और स्थानीय युवाओं के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जा सका तब तक लाल मियां व मो जमाल का फुस का घर व सामान जल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
