ठंड का प्रकोप बढ़ा, कोहरे ने थमी वाहनों की रफ्तार

ठंड का प्रकोप बढ़ा, कोहरे ने थमी वाहनों की रफ्तार

By AWADHESH KUMAR | December 30, 2025 11:50 PM

किशनगंज. जिले में ठंड की शुरुआत होते ही सुबह कोहरे ने वाहनों की रफ्तार थाम दी है. कोहरा छा जाने से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुहासे की वजह से वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो जाती है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वहीं धीरे- धीरे ठंड का प्रकोप भी बढ़ते जा रहा है. एनएच व फोरलेन की सड़कों पर कोहरा मिल रहा है जिससे बड़ी-छोटी गाड़ियों के परिचालन में भी समस्या आ रही है. वहीं ज्यादा घने कोहरे के कारण दुर्घटना होने की भी आशंका जताई जा रही है इसलिए फॉग लाइट, लाइटिंग टेप व इंडिकेटर आदि के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे कुहासा के समय में आमतौर पर बढ़ने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि दृश्यता काफी कम हो गयी थी. इसका सीधा असर परिवहन व्यवस्था पर पड़ा. बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर सन्नाटा पसरा रहा और कई जगहों पर वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा. कोहरे के कारण सुबह-सुबह सड़कों पर आवाजाही बेहद सीमित रही. शीत लहर एवं सर्दी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. ठंड की प्रकोप बढ़ने के साथ साथ ट्रेनें भी देरी से चल रही है. इससे यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. पछुवा हवा की वजह से बढ़ी ठंड तेज पछुवा हवा से आमलोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है