सूखे नशे के खिलाफ रैली निकालकर किया जागरूक

सूखे नशे के खिलाफ रैली निकालकर किया जागरूक

By AWADHESH KUMAR | December 30, 2025 11:55 PM

युवाओं को नशे से दूर रखने का संकल्प, जनप्रतिनिधियों व प्रशासन ने दिखाई एकजुटता गलगलिया. सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया में बढ़ते नशे के कारोबार व नशा सेवन के खिलाफ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में मंगलवार को विशाल जन जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह व पंचायत समिति प्रतिनिधि मनोज कुमार गिरी ने किया. बताया गया कि सीमा पार से आने वाले लोग भातगांव पंचायत क्षेत्र में बने नशे के अड्डों पर सूखा नशा, ब्राउन शुगर व स्मैक का सेवन करने पहुंचते हैं, जिससे स्थानीय युवाओं में भी नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है. जन जागरूकता रैली भातगांव पंचायत से शुरू होकर साहनी टोला, घोषपारा, दरभंगिया टोला होते हुए आदर्श मैदान पहुंची. इसके बाद कचहरी टोला, गलगलिया बाजार, झपसी टोला और लकड़ी डिपो होते हुए पुनः पंचायत भवन के पास समाप्त हुई. रैली में महिलाओं और बच्चियों के हाथों में “नशा छोड़ो, जीवन बचाओ”, “नशामुक्त समाज, स्वस्थ समाज” और “युवा बचेंगे तभी देश बढ़ेगा” जैसे नारे लिखी तख्तियां व बैनर थे. मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने कहा कि पंचायत स्तर पर नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है और नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को चेतावनी दी गयी है कि वे इस गोरखधंधे को छोड़ें. पंचायत समिति प्रतिनिधि मनोज कुमार गिरी ने कहा कि नशा समाज के लिए गंभीर चुनौती है, जिसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है. अभियान के अंत में सभी ने नशामुक्त समाज के निर्माण की शपथ ली. रैली में एसएसबी 41वीं बटालियन, गलगलिया थाना पुलिस, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है