केटीटीजी सड़क के चौड़ीकरण की मांग तेज, मंत्री को सौंपा आवेदन

केटीटीजी सड़क के चौड़ीकरण की मांग तेज, मंत्री को सौंपा आवेदन

By AWADHESH KUMAR | December 30, 2025 11:53 PM

किशनगंज–तैयबपुर–ठाकुरगंज–गलगलिया मार्ग पर हादसों का खतरा, वर्षों से जूझ रहे लोग ठाकुरगंज. एक ओर जहां सरकार सड़कों के विस्तार व मजबूती पर जोर दे रही है, वहीं किशनगंज से तैयबपुर होते हुए ठाकुरगंज व गलगलिया तक लगभग 50 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण की मांग वर्षों से लंबित है. इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं. भारी हाईवा, ट्रक व मालवाहक वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल बना रहता है. इसी समस्या को लेकर ठाकुरगंज नगर भाजपा अध्यक्ष अतुल सिंह के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल को आवेदन सौंपकर किशनगंज–तैयबपुर–ठाकुरगंज–गलगलिया (केटीटीजी) पथ के शीघ्र चौड़ीकरण की मांग की. मंत्री के किशनगंज दौरे के दौरान सौंपे गए आवेदन में बताया गया कि विधानसभा चुनाव से पूर्व पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा राज्य के वृहद जिला पथों में शामिल इस 49 किलोमीटर लंबी सड़क को राज्य उच्च पथ (स्टेट हाईवे) में उन्नयन हेतु प्राथमिक सहमति दी जा चुकी है. राष्ट्रीय राजमार्ग-27 से शुरू होकर ठाकुरगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग-327 ई को जोड़ने वाला यह मार्ग जिला मुख्यालय किशनगंज को नेपाल के जिला मुख्यालय और चंद्रगढ़ी हवाई अड्डे से सीधे जोड़ता है. भारत-नेपाल के बीच संपर्क का यह प्रमुख साधन लाखों लोगों की आवाजाही का भार वहन करता है. सड़क के दोनों ओर जगह-जगह अतिक्रमण, सड़किनारे बसी आबादी, मवेशियों की मौजूदगी और हाट-बाजार के कारण जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति बनी रहती है. बेलवा, छतरगाछ, चिचुआबाड़ी, गौरीहाट व तैयबपुर जैसे बाजारों में शाम के समय यातायात बाधित हो जाता है. भाजपा नेताओं ने केटीटीजी मार्ग के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण और ठाकुरगंज नगर क्षेत्र में डिवाइडर सहित सड़क विकास की मांग की. इस दौरान कौशल किशोर यादव, अरुण सिंह, गौरव गुप्ता सहित अन्य नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है