महिला को अपनी बातों में फंसा कर सोने के जेवरात लेकर दो अपराधी हुए फरार

शहर के फल चौक के पास स्टाइल बाजार मॉल के सामने शुक्रवार को एक महिला से सोने के जेवरात की ठगी हो गयी

By AWADHESH KUMAR | November 28, 2025 9:08 PM

किशनगंज

. शहर के फल चौक के पास स्टाइल बाजार मॉल के सामने शुक्रवार को एक महिला से सोने के जेवरात की ठगी हो गयी. पीड़िता महिला गीता देवी ने शुक्रवार को सदर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. गीता देवी ने बताया कि वह अपने सोनार पट्टी स्थित घर की ओर जा रही थी. तभी एक स्कूल के पास अचानक दो व्यक्ति आ गये. दोनों व्यक्ति ने महिला से कुछ अप्रिय बात कहने लगे. यह सुनकर महिला घबरा गई और व्यक्तियों ने महिला को अपनी बातों में फंसा लिया. उस समय महिला को कुछ समझ में नहीं आ रहा था. धीरे-धीरे महिला के कदम बाजार की ओर बढ़ने लगे. इसके बाद कहा गया कि सब धातु निकालना होगा. इतने में महिला के हाथ से सोने के दो बाला, सीकरी, टॉप निकाल लिया. सभी जेवरात को बैग में रखकर दिया गया. महिला जैसे ही पीछे मुड़ी, दोनों व्यक्ति जेवरात लेकर फरार हो गये. घटना के बाद पीड़ित महिला अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की आपबीती सुनाई. महिला गीता देवी अपने परिजनों के साथ शिकायत दर्ज करवाने सदर थाना पहुंची. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि ठगी के मामले को लेकर आवेदन मिला है. जांच प्रारंभ कर दी गयी है. आगे कार्रवाई की जा रही है. मालूम हो कि ऐसा ही एक मामला सदर थाना क्षेत्र के सुभाषपल्ली चौक के पास 22 नवंबर को भी प्रकाश में आया था जहां एक महिला से सोने के जेवरात की ठगी की घटना घटी थी. मामले में पीड़ित महिला के पति सुदीप्तो दास के आवेदन पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस घटना में भी महिला अपने घर की ओर जा रही थी. तभी सुभाषपल्ली चौक के पास अचानक दो व्यक्ति महिला से कुछ अशुभ बात कहने लगा था। दोनों व्यक्तियों ने महिला को अपनी बातों में रिझा लिया था और सब धातु निकालने की बात आरोपितों ने कही थी. इस घटना में भी गले से सोने का चेन, दो बाला व एक अंगूठी उड़ा लिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है