सड़क दुर्घटना में दो बाइक चालक घायल, 17 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त

सड़क दुर्घटना में दो बाइक चालक घायल, 17 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त

By AWADHESH KUMAR | December 13, 2025 10:16 PM

कोचाधामन. प्रखंड के पीपला हाट में एक बाइक चालक ने एक व्यक्ति को ठोकर मारकर खुद भी गिर पड़ा. इससे दोनों लोग घायल हो गये. बाइक चालक जब संभल कर बाइक उठा रहा था तभी उसके पास से अंग्रेजी शराब की बोतलें गिरने लगीं. इसे देखकर ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर लिया व इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची व शराब बरामद करते हुए बाइक सवार को गिरफ्त में ले लिया. थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि बाइक चालक हरिश्चन्द्र विश्वास पूर्णियां जिले के जलालगढ़ का रहने वाला है. उसके पास से 17 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है. वह शराब पश्चिम बंगाल से लेकर जा रहा था. इसकी जांच की जा रही है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है