पांच बोतल बीयर के साथ दो गिरफ्तार

उत्पाद टीम ने पांच बीयर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक अभिमन्यु सिंह अपने दलबल के साथ किशनगंज मुख्यालय के ब्लॉक चौक पर जांच अभियान चलाया

By AWADHESH KUMAR | November 24, 2025 8:13 PM

किशनगंज.

उत्पाद टीम ने पांच बीयर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक अभिमन्यु सिंह अपने दलबल के साथ किशनगंज मुख्यालय के ब्लॉक चौक पर जांच अभियान चलाया. जांच अभियान के दौरान एक बाइक को रोक कर जांच की गई. जिसमे 5 बियर बरामद करते हुए दो युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक में मोहम्मद शरीफ और महफूज आलम शामिल है. आगे की कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार दोनों युवक का सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है