225 लीटर विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

जिले में उत्पाद विभाग द्वारा मद्य निषेध अधिनियम के तहत लगातार शराब तस्करों और शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है

By AWADHESH KUMAR | December 1, 2025 8:44 PM

किशनगंज जिले में उत्पाद विभाग द्वारा मद्य निषेध अधिनियम के तहत लगातार शराब तस्करों और शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में किशनगंज जिले के गलगलिया चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक भोले शंकर व सहायक अवर निरीक्षक चंदन कुमार राय अपने दाल बल के साथ जांच अभियान चलाया. इस दौरान एक पिकअप वैन से 225 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए दो तस्कर गोलू कुमार व अमरनाथ कुमार को गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है