देहव्यापार में शामिल दो आरोपित गिरफ्तार

एसपी सागर कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने देहव्यापार में शामिल दो आरोपितों को शनिवार की शाम गिरफ्तार किया है

By AWADHESH KUMAR | August 17, 2025 7:42 PM

किशनगंज एसपी सागर कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने देहव्यापार में शामिल दो आरोपितों को शनिवार की शाम गिरफ्तार किया है. कोचाधामन थाना क्षेत्र के साहपुर निवासी बबलू नट व सदर थाना क्षेत्र निवासी नाजिदा खातून को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है. देहव्यापार की सूचना पर इससे पहले भी 28 मई को खगड़ा रेड लाइट एरिया में छापेमारी की गई थी. बाहर से नाबालिग लड़की को लाकर देहव्यापार कराने की सूचना मिली थी. मामले में पुलिस ने पांच महिला सहित 11 व्यक्तियों को हिरासत में लिया था जिसमें एक नाबालिग लड़की को मुक्त करवाया गया था. इसमें असरफ अंसारी उर्फ सोनू अंसारी व उसकी पत्नी व अन्य दो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. असरफ अंसारी व एक अन्य महिला आरोपित को पूर्व में ही गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद पुलिस अन्य आरोपितों गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. एसपी सागर कुमार के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा उक्त कार्रवाई की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है