बिहार के किशनगंज में बीच सड़क पर आग का तांडव, धू-धू कर जला पाइप लदा ट्रक

बिहार के किशनगंज में बीच सड़क पर ट्रक धू-धू कर जल गया. बीच सड़क पर पुलिस की गश्ती गाड़ी की नजर जब ट्रक पर पड़ी जिससे चिंगारी निकल रही थी. फौरन ड्राइवर को बताकर उसे ट्रक से बाहर निकाला. ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया. ट्रक पर पाइप लदे थे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 1, 2025 12:21 PM

बिहार में एकतरफ जहां प्रचंड गर्मी की मार शुरू हो चुकी है और तापमान 40 डिग्री के करीब जा चुका है तो वहीं अगलगी की घटना भी बढ़ चुकी है. किशनंगज जिले में आधी रात को बीच सड़क पर एक ट्रक में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने पूरी तरह से वाहन को अपनी आगोश में ले लिया. आग की लपटें आसमान में दूर तक उठती रही. दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग पर काबू पा लिया गया लेकिन ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया.

आधी रात को आग का तांडव

बीती रात को करीब ग्यारह से साढ़े ग्यारह बजे के बीच यह घटना घटी है. किशनगंज में NH 327-E पर सुखानी थाना क्षेत्र में इंडियन ढाबा के समीप की ये घटना है. चलती डीसीएम ट्रक में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते पूरी ट्रक धू-धू कर जल गई. ट्रक में प्लास्टिक के पाइप लदे थे. जो ट्रक के साथ ही आग में जलकर राख में बदल गए.

ALSO READ: Photos: ये है बिहार का कश्मीर, प्रचंड गर्मी में झरने का आनंद लिजिए, सरकारी टूर पैकेज मिल रहा

तीन दमकल की गाड़ियां पहुंचीं, जलकर खाक हुआ ट्रक

पुलिस को इस घटना की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर तीन दमकल की गाड़ियां भेजी गयी. तीनों गाड़ियों के जरिए आग को बुझाने का प्रयास किया गया. हालांकि आग पर जबतक काबू पाया गया तबतक पूरी ट्रक जल चुकी थी. सुखानी थाने की पुलिस ने बताया कि रात के समय हाइवे पर गश्ती के दौरान ठाकुरगंज की दिशा से आ रहे ट्रक में आग की चिंगारी भड़क रही थी. नजर पड़ते ही चालक को फौरन इशारा करके रूकवाया गया. उसे वाहन में आग लगने की बात बताकर सुरक्षित बाहर निकाला गया. फिर दमकल कर्मियों को सूचना देकर दमकल कर्मियों के सहारे आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया.

लोगों की भीड़ जुटी

हालांकि पुलिस फिलहाल स्पष्ट तौर पर जानकारी नही दे सकी है कि ट्रक का मालिक कौन है और चालक ट्रक कहां से लेकर आ रहा था. वह ट्रक लेकर कहां जाने वाला था इसके बारे में भी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी है. घटना के वक्त आसपास के घरों से काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी. जो आग के विकराल रूप को देख हैरान थे.