ट्रक व ट्रैक्टर की टक्कर, दोनों चालको की मौत

ठाकुरगंज एन एच 327 ई पर खेत जोतकर सड़क पार करने के दौरान हुई दुर्घटना

By AWADHESH KUMAR | November 30, 2025 6:38 PM

ठाकुरगंज एन एच 327 ई पर खेत जोतकर सड़क पार करने के दौरान हुई दुर्घटना बहादुरगंज बहादुरगंज- ठाकुरगंज एन एच 327 ई पर लोहागाड़ा हाट खैखाट पेट्रोल पंप के समीप ट्रक व ट्रैक्टर की टक्कर में दोनों वाहन के चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दुर्घटना रविवार के सुबह की है. मृतकों की पहचान ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी दिनेश कटियार एवम ट्रेक्टर चालक दिघलबैंक के खैखाट निवासी मो कासिम के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना उस दौरान हुई जब गाजर लदी एक ट्रक अपने गति में हाइवे पर ठाकुरगंज की तरफ जा रहा था. इतने में खेत जोतकर अपने घर वापस आ रहा ट्रैक्टर ज्योहीं हाइवे पर चढ़कर रोड पार करने में लगा था कि बहादुरगंज की तरफ से तेज गति में जा रही ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि घटना में ट्रक चालक एवं ट्रैक्टर चालक दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. दुर्घटनाग्रस्त ट्रेक्टर सड़क से दूर गढ्ढे में जा गिरा. मौके पर घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना के साथ बहादुरगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. दुर्घटना के शिकार दोनों ही शव को अपने कब्जे में लिया एवम पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त दोनों ही वाहनों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कारवाई में जुटी है. सूचना मिलते ही ट्रैक्टर चालक के परिजन भागे-भागे घटना स्थल पर पहुंच गये. जहां परिजनों के चीत्कार से माहौल बेहद गमगीन हो गया. बताते चलें कि खैखाट पेट्रोल पंप एवम लोहागाड़ा हाट के बीच आये दिन ही सड़क दुर्घटना की बाते सामने आ जाती है. आसपास के लोगों की सुनें तो रुट में दुर्घटना अब यहां पर डेंजर जोन के रूप में साबित होने लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है