आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म , सात आरोपित गिरफ्तार, जेल भेज गये
गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेसरवाटी पंचायत में मंगलवार की देर रात एक आदिवासी समुदाय की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. युवती की शिकायत पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर सातों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
गलगलिया(किशनगंज). गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेसरवाटी पंचायत में मंगलवार की देर रात एक आदिवासी समुदाय की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. युवती की शिकायत पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर सातों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित भी आदिवासी समुदाय के हैं. बताया जाता है कि युवती अपने मायके हारोभीट्ठा से अपने ससुराल बेसरबाटी के इडलघुट्टी गांव अपने भतीजे के साथ साइकिल से आ रही थी. तकरीबन शाम को करीब 6 से 7 बजे बेसर बाटी के रास्ते में कुछ लोगों ने उसे घेर कर उसके साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी. पीड़िता ने बताया कि उसके बाद मेरे भतीजे के साथ बुरी तरीके से मारपीट भी की गई. उसके गले से सोने भी छीन लिया गया. उसके बाद भतीजा ने परिजनों को बुलाने के लिए घर गया. तब तक बदमाश मुझे बंगाल के चाय बगान में ले जाकर बतमीजी और जबरदस्ती करना शुरू कर दिया. घर वालों के बहुत छानबीन के बाद रात के तकरीबन 12:00 बजे घर वालों को चाय के बागान में मैं अचेत अवस्था में मिली. उसके बाद घर वालों ने मुझे घर ले गया, जहां मुझे प्राथमिक उपचार किया गया. इस इस संदर्भ में गलगलिया को गलगलिया थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के द्वारा गलगलिया थाना में आवेदन देने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए गलगलिया थाना में कांड संख्या 80/25 दर्ज करते हुए घटना में शामिल सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस कांड के प्रथमिकी एवं अप्राथमिकी नामजद अभियुक्त 1 राजेश टुडु, उम्र 19 वर्ष पिता संजय टुडु, 2 सुपल मुर्मु उम्र-19 वर्ष, पे० बुद्धलाल मुर्मु 3. संतोष टुडु, उम्र 19 वर्ष लगभग, पे०-सुकलो टुड्डु 4. सकल टुडु उम्र-20 वर्ष, पे०- लखिराम टुडु 5. बुद्धलाल टुड्डु उम्र 18 वर्ष लगभग पे०-लक्ष्मीलाल टुडु 6. बुद्धलाल हासदा उर्फ दारा सिंह हासदा उम्र 20 वर्ष, पे०-सोम हासदा सभी साकिन-हाथीडुबा, थाना-गलगलिया, जिला-किशनगंज 7. सुसांत दास उम्र-19 वर्ष, लगभग पे० प्रफुलो दास सा०- सेखबस्ती पूर्वा दासपाडा, थाना-चौपड़ा जिला-उतर दिनाजपुर पं० बंगाल वर्तमान पता सा०-हाथीडुबा थाना-गलगलिया, जिला-किशनगंज को विधिवत गिरफ्तार किया इन सभी के ऊपर भारतीय न्याय संहिता 2024 के तहत धारा-70 (1)/70(2)/126,115(2)/303 सभी सातों आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
