अटल जी की जयंती पर हुआ पौधरोपण
अटल बिहारी वाजपेयी एवं महामना पंडित मदनमोहन मालवीय की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई
किशनगंज अटल बिहारी वाजपेयी एवं महामना पंडित मदनमोहन मालवीय की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई. शहर से सटे किशनगंज प्रखंड के फुलवारी ग्राम में गुरुवार को जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश दिया गया. कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांतीय अधिकारी देवदास मुख्य रूप से उपस्थित रहे. उन्होंने सर्वप्रथम अटल बिहारी वाजपेयी एवं पंडित मदनमोहन मालवीय के जीवन, विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला. साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि प्रकृति की रक्षा ही आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा है. इस दौरान उन्होंने देशभर में 26 दिसंबर को मनाए जाने वाले वीर बाल दिवस के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि यह दिवस सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अद्वितीय बलिदान को समर्पित है. कम उम्र में धर्म, सत्य और मानवता की रक्षा के लिए दिया गया उनका सर्वोच्च बलिदान आज भी पूरे देश को साहस और त्याग की प्रेरणा देता है. कार्यक्रम में सैकड़ों बाल एवं तरुण स्वयंसेवकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
