शहर में लगनेवाला जाम लोगो के लिए परेशानी का सबब

शहर के कैलटैक्स चौक से धर्मगंज चौक तक लगने वाला जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है

By AWADHESH KUMAR | December 4, 2025 6:12 PM

किशनगंज शहर के कैलटैक्स चौक से धर्मगंज चौक तक लगने वाला जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. आए दिन लगने वाले जाम से स्थानीय लोगो व राहगिरो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. खासकर रेलवे फाटक खुलने के बाद ट्रैफिक बढ़ जाने से जाम की स्थिति भयावह हो जाती है. शहर में उक्त जगह पर सड़क पर फेरीवालों का अतिक्रमण और टोटो चालकों की मनमानी और यत्र तत्र खड़े वाहनों की वजह से जाम हमेशा लग जाता है. वहीं अतिक्रमण ने जाम की समस्या को और ज्यादा गंभीर बना दिया है. जाम की वजह से वाहनों को कई घंटों तक जाम में फंसा रहना पड़ता है लेकिन कोई निदान नहीं मिल पाता है. दोपहर के समय जाम में कई स्कूल बसे और एम्बुलेंस भी फंस जाती है. जाम की इस बढ़ती समस्या से लोगो को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. शहर की कई मुख्य सड़क पर आए दिन बराबर जाम की समस्या से लोगो को जूझना पड़ता है. स्थानीय लोगो ने जाम की समस्या के स्थायी निदान की मांग की है. घंटों जाम में फंसने के कारण लोग बेहाल है. धरमगंज चौक के पास सड़क पर दुकानें लगाने से जाम की स्थिति और गंभीर हो गई है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के बाद भी दुकानदार फिर से सड़क कब्जा कर लेते है. यातायात पुलिस की ओर से भी जाम से निपटने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए गए हैं. न तो कोई प्रभावी रूट प्लान बनाया गया है, न ही यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया. स्कूल बसें और एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं भी जाम में फंस रही हैं, जिससे मरीजों और छात्रों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है