डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत

एनएच 327ई पर सपटिया बिशनपुर चौक के समीप डंपर और ट्रैक्टर में हुई टक्कर में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी

By AWADHESH KUMAR | May 9, 2025 9:25 PM

कोचाधामन.

एनएच 327ई पर सपटिया बिशनपुर चौक के समीप डंपर और ट्रैक्टर में हुई टक्कर में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. ट्रैक्टर चालक पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है. ट्रैक्टर पर आलू लदा था. घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन पुलिस घटनास्थल पर पर पहुंच कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ट्रैक्टर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया. पुलिस ने चालक की शिनाख्त के बाद घटना की जानकारी चालक के परिवार वालों को दी. सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल किशनगंज पहुंच गये. थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की पहचान पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा निवासी मो अब्दुल (58) के रूप में है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों की मानें तो घटना शुक्रवार की अहले सुबह घटित हुई है. ट्रैक्टर को डंपर द्वारा पीछे से ठोकर मारा गया है इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी कर गयी. घटना में चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है