शिक्षकों के प्रमाण पत्र के वेरिफिकेशन व आवंटन का डीएम में लिया जायजा

जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा डीआरसीसी भवन प्रखंड परिसर में चल रहे बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के नियम- 4 के परिपेक्ष्य में जिले में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 7:46 PM

किशनगंज.जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा डीआरसीसी भवन प्रखंड परिसर में चल रहे बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के नियम- 4 के परिपेक्ष्य में जिले में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023, नियम– 4 के परिपेक्ष्य में स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2024 के परीक्षाफल प्रकाशित होने के उपरांत उत्तीर्ण शिक्षकों के प्रमाण पत्र एवं अन्य वेरिफिकेशन और साथ में उनकी नियुक्ति हेतु आवंटित जिले के कार्यों का निरीक्षण जिलाधिकारी के द्वारा किया गया. डीएम ने सभी उत्तीर्ण शिक्षकों के बैठने की समुचित व्यवस्था, परिसर की साफ सफ़ाई एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है