रोजगार को ले 78 दिनों का रोडमैप तैयार: डा दिलीप

बिहार सरकार के उद्योग सह पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि 78 दिनों का रोडमैप तैयार किया गया है

By AWADHESH KUMAR | December 28, 2025 8:43 PM

किशनगंज बिहार सरकार के उद्योग सह पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि 78 दिनों का रोडमैप तैयार किया गया है. जो कार्य आजादी के 78 वर्षों में नहीं हुआ है वो 78 दिनों में होगा. उन्होंने कहा कि एक करोड़ रोजगार प्रदान करने का वायदा किया गया है और उद्योग विभाग सर्वाधिक रोजगार प्रदान करने का कार्य करेगा. उन्होंने कहा कि नए साल में युवाओं को रोजगार मिलेगा साथ ही उद्योग का जाल बिछेगा. मंत्री डॉ जायसवाल ने कहा कि 150 से अधिक उद्योपतियों को उद्योग स्थापित करने के लिए उनके द्वारा प्रोत्साहित किया गया है. उन्होंने कहा कि मुंबई दौरे के दौरान यूरोप और स्विस के चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक हुई साथ ही फरवरी में इन दोनों देशों के राजदूत का बिहार में आगमन होगा. बड़े पैमाने पर उद्योग की स्थापना होने जा रही है. दक्षिण भारत के बाद पहली बार अशोक लीलैंड बिहार में इलेक्ट्रिक बस और ट्रक निर्माण फैक्ट्री स्थापित करने जा रही है.उन्होंने कहा कि जे.के सीमेंट, पेप्सी, कोक, ब्रिटेनिया बिस्कुट सहित सैकड़ो कंपनिया उद्योग स्थापित करने वाली है और बिहार में उद्योग का जाल बिछने वाला है. उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग के लिए भी नीति बनाई गई है जिसके तहत बिहार सरकार को एक रुपए भी खर्च नहीं करना पड़ेगा एवं हजारों करोड़ की सड़कों का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि बिना आर्थिक बोझ के सरकार यह कार्य करने जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है