केटीटीजी मार्ग के चौड़ीकरण को ले मंत्री को सौंपा ज्ञापन

किशनगंज- तैयबपुर- ठाकुरगंज- गलगलिया मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण की मांग की गयी.

By AWADHESH KUMAR | December 28, 2025 8:51 PM

किशनगंज किशनगंज- तैयबपुर- ठाकुरगंज- गलगलिया मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण की मांग की गयी. इस मांग को लेकर पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को ज्ञापन सौंपा गया . ज्ञापन में कहा गया है कि केटीटीजी सड़क को राज्य उच्च पथ में उन्नयन हेतु प्राथमिक सहमति प्रदान की गई थी, जो इस क्षेत्र के लिए अत्यंत सराहनीय एवं दूरदर्शी निर्णय है. जिले के विकास की दृष्टि से एक प्रमुख जीवनरेखा है. राष्ट्रीय राजमार्ग-27 से प्रारंभ होकर ठाकुरगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग-327 ई को जोड़ती है. इसके माध्यम से ठाकुरगंज एवं पोठिया प्रखंड का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क स्थापित होता है. ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान समय में इस मार्ग पर वाहनों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हो चुकी है. सीमित चौड़ाई के कारण आए दिन यातायात जाम, दुर्घटनाओं एवं आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है. विशेषकर ठाकुरगंज नगर क्षेत्र में यह सड़क गुजरने के कारण हर समय जाम की गंभीर समस्या बनी रहती है, जिससे आम नागरिकों, व्यापारियों, स्कूली बच्चों एवं आपातकालीन सेवाओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं सुरक्षित बनाने हेतु ठाकुरगंज थाना चौक से पेट्रोल पंप चौक तक सड़क के चौड़ीकरण के साथ-साथ डिवाइडर निर्माण अत्यंत आवश्यक है. इससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी, यातायात सुगम होगा तथा नगर का सौंदर्याकरण भी संभव हो सकेगा. ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा जिला प्रवक्ता कौशल किशोर यादव, युवा भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम चंद्रवंशी, भाजपा नगर अध्यक्ष ठाकुरगंज अतुल सिंह, ठाकुरगंज ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष मुकेश हेंब्रम, लक्ष्मण झा, नरेश गणेश, गौरव गुप्ता सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है