पीएम विश्वकर्मा योजना के नाम पर ठगी, दो गिरफ्तार

पीएम विश्वकर्मा योजना में ठगों निशाने पर आ गया है

By AWADHESH KUMAR | December 28, 2025 7:39 PM

पहाड़कट्टा पीएम विश्वकर्मा योजना में ठगों निशाने पर आ गया है. ताजा मामला, पोठिया प्रखंड के फाला पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-4 के नयाबाड़ी गांव से सामने आया है. जहां गांव के भोले-भाले गरीब मजदूरों से पीएम विश्वकर्मा योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर प्रति व्यक्ति 700 रुपये की ठगी की गयी. ग्रामीणों की शिकायत पर शनिवार को बीडीओ पोठिया मो आसिफ नयाबाड़ी फाला गांव पहुंचे और पूछताछ के बाद दो युवकों को लैपटॉप, मोरफो, प्रिंटर आदि सामानों के साथ पुलिस के हवाले किया. यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय है. पूछताछ में दोनों युवकों ने कस्बा कलियागंज पंचायत के सीएससी संचालक बलराम ठाकूर का स्टाफ बताया. इस इलाके के करीब 70 से अधिक महिला व पुरुषों को पीएम विश्वकर्मा योजन के तहत 18 हजार रुपये का लाभ दिलाने की बात कहकर यह ऑनलाईन कार्य किया जा रहा था. पुलिस हिरासत में लेने के बाद शिकायकर्ता के द्वारा शनिवार की रात आपसी सुलह-समझौता से संबंधित आवेदन देकर शिकायत वापस ले लिया गया. सूत्रों की मानें तो नयाबाड़ी गांव के लोगों से अवैध तरीके से लिये गए रुपये वापस किये गए है.

क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना

पीएम विश्वकर्मा योजना केंद्र सरकार की एक महत्वकांशी योजना है. जिसका उद्देश्य देश के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. इस योजना की शुरुआत वर्ष 2023 से हुई थी. योजना के तहत लाभार्थियों को 15 दिनों तक कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रत्येक कारीगर को प्रतिदिन 500 रुपया वजीफा मिलता है. कारीगर को आधुनिक औजार खरीदने के लिए 15 हजार मुफ्त अनुदान दिए जाते है और व्यवसाय शुरू करने या विस्तार के लिए 5 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर पर ऋण मिलता है. इस योजना लाभ बढ़ई,नाव निर्माता,लोहार,सुनार,कुम्हार, मोची,राजमिस्त्री,नाई,धोबी सहित 18 पारंपरिक व्यापारों से जुड़े कारीगर ले सकते है.

कहते है थानाध्यक्ष

पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि बीडीओ के द्वारा दो युवकों को फाला नयाबाड़ी गांव से सौंपा गया था. बाद में शिकायतकर्ता एवं अन्य ग्रामीणों में थाना में एक लिखित आवेदन दिया. जिसमें अग्रतर कार्रवाई नहीं करने की बातें लिखी थी. इसके बाद पीआर बाउंड पर दोनों युवकों को छोड़ा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है